पुरानी पेंशन बहाली को लेकर NMOPS संकल्पित: किया कोर कमेटी का गठन | Shivpuri

शिवपुरी। पुरीनी पेंशन बहाली को लेकर नेशनल मूवमेंट ऑफ पेंशन स्कीम संगठन ने राष्ट्रीय स्तर से अभियान छेड़ रखा है। जिसको लेकर वर्ष 2005 के बाद नियुक्त सभी विभागों के कर्मचारियों, जिन्हे पुरानी पेंशन की पात्रता नही है उन सभी कर्मचारियों को संगठित कर पुरानी पेंशन बहाल करबाने के लिये संगठन प्रयाररत हैं। जिसको लेकर गत दिवस सावरकर पार्क में NMOPS  की बैठक का आयोजन किया गया। 

नेशनल मूवमेंट ऑफ पेंशन स्कीम के जिला अध्यक्ष जनक सिंह रावत एवं मध्य प्रदेश कोर कमेटी सदस्य मनमोहन जाटव ने संयुक्त रूप से बताया कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिजय कुमार बंधु एवं प्रदेश अध्यक्ष परमानंद डेहरिया के आहवान पर प्रदेश के प्रत्येक जिलों में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर जिला स्तरीय कोर कमेटी का गठन किया जा रहा है। 

28 अक्टूबर को सभी सांसदों को ज्ञापन के माध्यम से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की ओर ध्यान आकर्षण कराया जाना है। जसको लेकर संगठन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिसको लेकर गत दिवस सावरकर पार्क में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी की सहमति से समिति गठित हुई। 

सभी कोर कमेटी के सदस्यों से अपील की गई इस अभियान में अपनी पूर्ण ईमानदारी के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करें तथा अधिक से अधिक कर्मचारियों को इस अभियान से जोडा जाये। 

इस आंदोलन को कर्मचारियों के अन्य संगठनों ने भी अपना समर्थन दिया है जो बैठक में शामिल होकर कोर कमेटी में सम्मिलित हुये। कोर कमेटी में स्नेह रघुवंशी, अरविन्द सरैया, सुनील वर्मा, राजकुमार सरैया, केपी जैन, संजय भार्गव, जितेन्द्र शर्मा, राजेश सोनी, कल्लू पाण्डेय, अमरदीप श्रीवस्तव, राकेश खरे, दिलावर रावत, श्रीमती कंचन लोधी, पदमा शिवहर, प्रतिभा सिंह, प्रीतम शाक्य, नरेन्द्र शर्मा, वीरेन्द्र शिवहरे, सुरेश रावत, हाकिम यादव, केशव शर्मा, मंगल रावत, ओमप्रकाश शर्मा, मनोज बाथम, दीपक मॉझी, संजय रावत, संजीव शर्मा, संतोष श्रीवास्तव, हरिचरण सगर, महेन्द्रपुरी गोस्वामी, बिजय मडरया, गजेन्द्र सिकरवार, नीलम गुर्जर, विनय रावत, संदीप कुलश्रेष्ठ, अरविन्द भार्गव, दिनेश कुशवाह, रामनिवास जाटव, मोकम रावत,नरेश शर्मा आदि को सम्मिलित किया गया है तथा अन्य विभागों के कर्मचारी भी इसमें सम्मिलित किये जायेंगे।