जिले में अभी तक 871 मिमी औसत वर्षा, मडीखेड़ा के खुले 6 गेट, 40 यूनिट बिजली का हो रहा है उत्पाद

शिवपुरी। पिछले तीन साल से सूखे की मार झेल रहे शिवपुरी जिले पर इस साल इन्द्रदेव की निगाह जमकर हो रही है। लगातार हो रही बारिश से शिवपुरी में बारिश ने औसत बर्षा को भी पीछे छोड़ दिया है। अभी तक जिले में शिवपुरी जिले मेें 01 जून 2018 से अभीतक तक कुल 871.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। जबकि गत वर्ष आज दिनांक तक कुल 351.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई थी तथा जिले की औसत 816.3 मि.मी. है। 

इस बारिश के चलते जिले में पूरे तालाब नदी नाले उफान पर है। तालाब अपने भराब स्तर को पार कर चुके है। जिले से सबसे बड़े अटल सागर बांध में भी भराब छमता पूरी हो गई है। जिसके चलते अटल सागर के गेट खोलने पड़े है। इस गेटों के खुलने के साथ ही इस बांध से बिजली उत्पादन प्रारंभ हो गया है। आज खबर लिखे जाने तक अटल सागर के 6 गेट खोल दिए गए है। इस गेटों के खुल जाने से दो अलग-अलग यूनिटों के जरिए 40 मेगावाट बिजली का उत्पादान प्रारंभ हो गया है। 

अधीक्षक भू अभिलेख शिवपुरी से प्राप्त जानकारी अनुसार 1 जून 2018 से अभीतक तक तहसीलवार वर्षा की स्थिति इस प्रकार है। शिवपुरी में 903.0 मि.मी., कोलारस में 1087.0 मि.मी., करैरा में 947.4 मि.मी., नरवर में 1046.0 मि.मी., पिछोर में 601.0 मि.मी., खनियांधाना 623.0 मि.मी., पोहरी में 818.0 मि.मी., बदरवास में 959.0 मि.मी., बैराड़ में 854.8 वर्षा दर्ज की गई।