शिवपुरी। बीते रोज फ्रेंडशिप डे पर लोगों ने अपने-अपने मित्रों के बीच जाकर जमकर मस्ती की। इसी के चलते बीते रोज दो युवक फ्रेंडशिप डे पर अपनी प्रेमिका को मोबाईल गिफ्ट करने अपनी बाईक से जा रहे थे। इन दोनों आरोपीयों को पुलिस ने रोक लिया। जब इनकी तलाशी ली तो पुलिस ने इन आरोपीयों से एक अवैध कट्टा बरामद कर लिया।
जानकारी के अनुसार बामौरकलां थाना क्षेत्र के हसर्रा तिराहे की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी राम राजा तिवारी ने दो बाइकर्स साकेत पुत्र हेमराज लोधी और सुजीत पुत्र प्रकाश लोधी निवासी नंदपुर थाना करैरा को पकड़ तलाशी ली तो इनके पास से कट्टा, कारतूस और छुरा बरामद किया।
आरोपी साकेत लोधी से पुलिस ने पूछताछ की तो सामने आया कि उसकी प्रेमिका की ससुराल चंदेरी में है। वह अपनी पे्रमिका को फ्रेडशिप डे पर मोबाईल गिफ्ट करने जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपीयों पर आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की।