फूड फॉर हंगर के तहत लायन्स साउथ ने गरीबों में बांटे फल और रेनकोट

शिवपुरी। लायन्स व लायनेस क्लब शिवपुरी साउथ के तत्वाधान में स्थानीय माधवचौक स्थित हनुमान मंदिर परिसर में अपना जीवन गुजर-बसर करने वाले दीन-दु:खियों के बीच लायन्स व लायनेस साउथ संस्था पहुंची। यहां लायनेस क्लब साउथ के द्वारा फूड फॅार हंगर के तहत गरीब, निर्धन और निराश्रितों की सेवा करते हुए इन्हें स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए विभिन्न प्रकार के फलों का वितरण कर सेवा कार्य किया गया। 

इस सेवा कार्य में लायनेस क्लब साउथ अध्यक्षा श्रीमती स्नेहलता अग्रवाल, सचिव श्रीमती वंदना शिवहरे व कोषाध्यक्ष श्रीमती नीलम बीसानी के साथ अन्य लायनेस साउथ की पदाधिकारियों व सदस्यों में श्रीमती गीता जैन, श्रीमती रूचि जैन, श्रीमती संगीता जैन, श्रीमती कविता गोयल, श्रीमती ऋचा गोयल, श्रीमती नीलू जैन, श्रीमती लता जैन, श्रीमती बबीता जैन, श्रीमती मंजू अग्रवाल, श्रीमती कविता गुप्ता, श्रीमती रेनु गुप्ता, श्रीमती मीना जैन, श्रीमती प्रियंका भार्गव आदि भी पहुंची इनके अलावा लायन्स क्लब साउथ के अध्यक्ष ला.मुकेश जैन खरई, सचिव जितेन्द्र राणा, कोषाध्यक्ष गिर्राज ओझा के साथ नरेन्द्र जैन भोला, अशोक अग्रवाल, राजेन्द्र शिवहरे, मयंक भार्गव, सुनील बिसानी इत्यादि भी इस सेवा कार्य में शामिल हुए।

जिन्होंने मिलकर सर्वप्रथम गरीब-निर्धनों के बीच पहुंचकर उनकी कुशलक्षेम पूछी तत्पश्चात उन्हें फलों का वितरण किया गया इसके अलावा भीगते मौसम में अपने आशियाने के बगैर रहने वाले इन लोगों के लिए रेनकोट भी लायन्स व लायनेस क्लब साउथ द्वारा संयुक्त रूप से वितरित किए गए।