किन्नर के घर में घुसे चोर, आभूषण चुराते पहचाने गए

शिवपुरी। जिले के नरवर के ग्राम मगरौनी में विगत दिवस वहां निवासरत आशा किन्नर पुत्र केदारजान किन्नर के घर में घुसे एक चोर ने वहां रखी सोने की चैन, मंगलसूत्र व अन्य सामान चुरा लिया जिसे लेकर चोर वहां से भाग रहा था तभी पीडि़त ने उसे पहचान लिया और उसकी नामजद रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी। पुलिस ने चोर के खिलाफ भादवि की धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। जानकारी के अनुसार आशा किन्नर विगत दिवस अपने घर में मौजूद थी तभी एक चोर विक्की ठाकुर उसके घर में घुस आया और उसने पीडि़ता की नजर से बचकर वहां रखे सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए, लेकिन भागते समय पीडि़त की नजर उस पर पड़ गई जिसने उसे पहचान लिया, लेकिन उस समय उसे अहसास नहीं हुआ कि विक्की उसके घर में चोरी करने घुसा था। बाद में जब उसने अपने आभूषण देखे तो वह गायब थे जिससे वह समझ गया कि विक्की उसके आभूषण चुराकर ले गया है। इसके बाद थाने पहुंचकर चोर की खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज करा दी।

खेत में रखा ट्रांसफार्मर और सौर ऊर्जा की प्लेटें चोरी
कोलारस के देहरदा सडक़ पर स्थित शिवकृपा होटल के सामने स्थित एक खेत में बीती रात्रि कोई अज्ञात चोर ने आकर वहां रखी 16 सौर ऊर्जा की प्लेटें और 70 हजार रूपए कीमत का एक ट्रांसफार्मर चोरी कर लिया जिसकी शिकायत खेत मालिक के भतीजे सुनील पुत्र ओमप्रकाश रघुवंशी ने थाने में की है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि की धारा 379 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।