शिवपुरी। जिले की करैरा और भौंती पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान अवैध रेत से भरे हुए चार ट्रेक्टर ट्राली पकड़ी हैं जिन्हें जप्त कर कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को सौंप दिया है। पहली कार्रवाई भौंती पुलिस ने रात्रि करीब दो बजे खोड़ क्षेत्र में की जहां बिना नंबर की एक ट्रेक्टर ट्राली अवैध रेत भरकर धाय महादेव मंदिर की ओर जा रही थी जिसकी सूचना मुखबिर द्वारा पुलिस को प्राप्त हुई तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रेक्टर ट्राली को रोक लिया और चालक से रॉयल्टी मांग की तो चालक ने रॉयल्टी दिखाने में आनाकानी की जिस पर पुलिस ट्रेक्टर ट्राली को लेकर थाने आ गई। दूसरी वहीं आज सुबह करैरा पुलिस द्वारा महुअर नदी के पुल पर बने गणेश घाट पर की गई जहां से तीन ट्रेक्टर ट्राली अवैध रूप से रेत भर रहे थे जिनके पास खनन की कोई भी अनुमति नहीं थी। पुलिस ने उक्त तीनों ट्रेक्टर ट्राली को कार्रवाई की जद में लेकर जप्त कर लिया।
Social Plugin