
इस दौरान विजेता टीम शिवपुरी को 1100 रुपये व ट्रॉफी व उपविजेता टीम भौंती को ट्रॉफी देकर किया संम्मानित किया। तथा इस दौरान भौंती की स्थानीय टीम को सहयोग राशि के रूप में 10000 रुपये की राशि प्रदाय की गई।
इस दौरान कमलेश सिंह भदौरिया, महेश, रमाकांत भार्गव, पुष्पेंद्र परिहार, रिंकू तिवारी, जितेंद्र भदौरिया, रिकल गुप्ता, आशीष कलावत, मयंक राजा चौहान, अखण्ड राजा परमार, यशराज कलावत, कामेश तिवारी, सुरेन्द्र बाथम, संकेत तिवारी, सीनू खान, रजनी कान्त चोधरी, आमित तिवारी, ने जसवन्त सिह जादौन मौजूद रहे।
भौंती कस्बे का नाम ऊँचा करने वाले छात्र छात्राओं को किया सम्मानित
युवा नेता जितेंद्र गुप्ता ने भौंती कस्बे का नाम रोशन करने वाले 12वी के पलक गुप्ता, अनुराग शर्मा, अंजली सोनी, निकिता शर्मा, 10वी के शिवम शाहू, ख़ुसी गुप्ता, 8वी के राहुल कोली, मुस्कान लोधी इन छात्र एवं छात्राओ को शील्ड देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।