दहेज प्रताणना से तंग आकर फांसी पर झूली थी कृष्णा

शिवपुरी। जिले के कोलारस अनुविभाग के लुकवासा चौकी क्षेत्र में अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने जांच के बाद मृतिका की सास और पति के खिलाफ आत्महत्या उत्प्रेरण सहित दहेज की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार बीते 4 जुलाई को कृष्णा पत्नि संजीब जाटव उम्र 24 साल ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया था।

इस मामले की विवेचना एसडीओपी अमरनाथ वर्मा ने की। जांच में मृतिका के परिजनों ने पुलिस को बताया कि आरोपी मृतिका का पति संजीब जाटब और सास भागवती जाटव आए दिन मृतिका कृष्णा को दहेज में बाईक लाने के लिए प्रताणित करते थे। 

इसी प्रताणना से तंग आकर महिला ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में जांच के बाद पुलिस ने आरोपी पति और सास के खिलाफ धारा 304 बी,498,ताहि 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।