समाजसेवीओं की स्मृति में किया पौधा रोपण, ट्री गार्ड लगाया, पौंधों को सरंक्षित करने का संकल्प

पोहरी। जिले के पोहरी में आज पोहरी के समाजसेवियों की स्मृति में परिजनों ने पोहरी मैन चौराहे पर 10 पौधे रोपे ओर उनके सरक्षण हेतु ट्री गॉर्ड लगाकर पोधो को बचाने का संकल्प लिया। पोहरी में समाजसेवी स्व रामकुमार जैमिनी, स्व हरिकिशन शर्मा, स्व ओमप्रकाश शर्मा, स्व प्रहलाद सिंह जादोंन, स्व प्रहलाद शर्मा, स्व मुकेश कुशवाह, स्व चिम्मन सिंह, स्व चिन्नू परमार,स्व काशीराम शर्मा, स्व शिवचरण शर्मा की स्मृति में पोहरी के नागरिक सहित परिवारजनों ने श्योपुर रोड के निकट छायादार बृक्ष सहित ट्री-गार्ड लगवाए। 

साथ ही इन पेड़ों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी उनके परिजनों ने ली है। लोगो ने पीपल, अशोक, नीम सहित कई तरह के पोधो का वृक्षा रोपण किया। लोगो ने कहा इस बार हम सभी ने मिलकर अपने परिवारजनों की स्मृति में पौधे लगाकर हरियाली लानी है। हमने ऐसे पौधे रोपे है जो जल्द ही बड़े हो और पोहरी मेंन चौराहे पर हरियाली ही हरियाली दिखे। 

इस अवसर पर डॉ अनुराग त्रिवेदी बीरबे मानव उत्थान सेवा समिति अध्यक्ष, अनुज शर्मा, नीतू बोहरे, पप्पू सिठेले, अमित जैमिनी, पप्पू जादोंन, पिंकी जादोंन, मनीष ओझा, संजय खटीक, आशिष शर्मा, ब्रजमोहन परिहार, बबलू सोनी, कपिल शुक्ला, मोनू शर्मा, बँटी धानुक, धर्मेंद्र शर्मा, दिनेश शर्मा, अभिषेक शर्मा, ज्योतिष शर्मा सहित अन्य समाजसेवी मौजूद थे।