
बिजली कंपनी के अधिकारियों ने ठेकेदार के साथ मिलकर घटिया काम कराया है जिसका खामियाजा यहां के ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। मंगलवार को यहां पर नए ट्रांसफार्मर में अचानक धमाके होने से बिजली का करंट लगने से दो महिलाओं सहित एक बालिका के हाथ झुलस गए। अचानक हुए हादसे में महिला शीला आदिवासी, रामकली आदिवासी और एक बालिका निरमा आदिवासी घायल हो गए।
इसके अलावा कुछ ग्रामीणों को करंट भी लग गया। यहां के ग्रामीणों ने बताया कि जिस ठेकेदार ने यहां बिजली लाइन बिछाई है उसने सही अर्थिंग नहीं की। इसके कारण ट्रांसफार्मर में धमाके हुए और अचानक धमाके से लोग घायल हो गए और करंट फैल गया। यहां के ग्रामीणों ने घटिया काम करने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही और घटिया बिछाई गई लाइन को सही कराने की विद्युत वितरण कंपनी के महाप्रबंधक से मांग की है।
Social Plugin