पोहरी। पोहरी में किसानों की विभिन्न समस्याओं जैसे सूखा राहत का मुआवज़ा, फ़सल बीमा राशी का भुगतान, सरकार द्वारा भावांतर योजना के तहत खऱीदे गए चने की धनराशी का भुगतान भी कुछ लोगों का शेष है उनका भुगतान अतिशीघ्र करवाया जाए, खसरा-खतोनी की नकलों को देने में भी किसानों को अनुमोदन के नाम पर गुमराह कर भटकाया जाता है।
आगनबाडी केन्द्रों पर समय पर पोषण आहार वितरण हो,स्कूलो मे मध्यान्ह भोजन नियमित मीनू आनुसार वितरण हो आदि समस्याओं को लेकर एसडीएम मुकेश सिंह से चर्चा कर ज्ञापन सोंपा। एस डी एम महोदय द्वारा कांग्रेस प्रतिनिधी मण्डल को आश्वस्त किया की वे अती शीघ्र इन समस्याओं का निराकरण कर किसानों को राहत पहुँचाएँगे।
इस अवसर पर पीसीसी डेलीगेट केशव सिंह तोमर, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेश राठखेड़ा, पूर्व मण्डी अध्यक्ष एनपी शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता किशन सिंह तोमर, पूर्व जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रामपाल सिंह रावत, वरिष्ठ कांग्रेस नेता माताचरण शर्मा, विधानसभा पोहरी कांग्रेस प्रवक्ता संजीव शर्मा बंटी भैया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरविलाश यादव, एडवोकेट अरविन्द धाकड़ दुल्हारा, मोहन सिंह यादव, पूर्व मण्डी अध्यक्ष अशोक बेडय़िा, मण्डल अध्यक्ष गोवर्धन ओमप्रकाश पिपलोदा, मण्डल अध्यक्ष पोहरी परवेज़ ज़मील अन्सारी, किसान कांग्रेस ब्लांक अध्यक्ष आफाक अन्सारी, लक्ष्मणसिंह रावत, गजराज सिंह यादव, राकेश रावत, संजय राठखेड़ा आदि कांग्रेसजन एवं किसान उपस्थित हुए।
Social Plugin