
जानकारी के अनुसार देर शाम एनडीआरएफ की टीम ने इस फॉल के नीचे से आठवीं लाश को रिकवर किया है। उक्त लाश की शिनाख्त रवि कुशवाह पुत्र मोहन कुशवाह उम्र 20 साल निवासी वार्ड नंबर 65 गिरवाई नाका के रूप में हुई है। उसके बाद टीमें पानी में गोताखोरों की मदद से सूरज जाटव अभी भी लापता है।
देर तक टीमें पानी में सूरज को खोजती रही। परंतु उन्हें सफलता नहीं मिली। उसके बाद रेस्क्यू दल ने बिजली की व्यवस्था बनाई। और रेस्क्यू चलाया। परंतु फिर भी टीमें सफल नहीं हो पाई और अंधेरा ज्यादा हो जाने से रेस्क्यू रोकना पड़ा। एनडीआरएफ के एडीशनल एसपी राणा प्रताप सिंह ने बताया है कि अब अल सुबह फिर से रेस्क्यू चलाया जाएगा और उक्त लापता युवक को भी खोज लिया जाएगा।
Social Plugin