शिवपुरी। स्वतंत्रता दिवस के दिन जिले के सुल्तानगढ़ वॉटर फॉल पर हुए हादसे के दो दिन बाद अब नदी ने लाशें उगलना शुरू कर दिया था। पहली लाश सुबह 6 बजे मिली। उसके बाद चल रहे सघन रेस्क्यू में एनडीआरफ और होमगार्ड की टीम ने अब तक 7 लाशों को निकाल लिया है।
सुबह निकली पांच लाशों के बाद सुल्तानगढ़ वाटर फॉल के नीचे से छटवे नंबर की लाश निकली। उक्त लाश की शिनाक्त की गई तो वह भूपेश पुत्र गोपाल कुशवाह उम्र 22 साल निवासी वार्ड नंबर 65 गिरवाई के रूप में हुई है। उसके कुछ देर बाद एक और लाश मिली। विशाल पुत्र प्रदीप चौहान उम्र 21 साल निवासी चार शहर का नाक यह लाश वही अभी तक 7 वी लाश की पुलिस शिनाक्त नहीं कर पाई है।
यहां बता दे कि अभी मोहना थाने में दर्ज हुई गुमशुदगी के अनुसार दो और युवक लापता है। अभी इनका कोई सुराग नहीं लगा है।
Social Plugin