शिवपुरी। मौत के स्पॉट से फिर एक ओर खबर आ रही है कि 1 दर्जन लोगो का काल का गाल बने सुल्तान गढ फॉल के बहते हुए झरने की नदी ने फिर एक ओर लाश उंगल दी हैं। बताया जा रहा हैं कि अभी तक रेस्क्यू दल को 5 लाश पानी में तैरती मिली है। इन पांचो लाशो की पहचान हो चुकी हैं। फैज अली पुत्र मसीद अली घोसीपुरा रेलवे स्टेशन अहमद नगर ग्वालियर और ऋषिकांत पुत्र श्याम लाल कुशवाह शिंदे की छावनी सोनू उर्फ प्रिंस अभिषेक पुत्र रामसेवक कुशवाह निवासी गिरवई जिला ग्वालियर और लोकेन्द्र सिंह कुशवाह गिरवई जिला ग्वालियर के रूप में पहचान हुई हैं।
Social Plugin