रेत माफियाओं पर पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई, 4 करोड़ की मशीनरी धरी

0
शिवपुरी। आज की रात शिवपुरी पुलिस की रेत माफियाओ पर सबसे बडी कार्रवाई की गई हैं। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में रेत की रायल्टी के फर्जी रशीद कट्टे और करोडो रूपए की मशीनरी जब्त की कर पुलिस ने 9 आरोपियो को मौके से गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार शिवपुरी पुलिस अधिक्षक राजेंश हिंगणकर को मुखबिर से सूचना मिली कि नरवर थाना क्षेत्र में ग्राम कटेंगरा एंव मौजपुरा में बडी ही तदात में अवैध रेत खनन कर परिवहन किया जा रहा हैं। मुखबिर की इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने छापा मार कार्रवाई के लिए 2 टीमो का गठन किया। 1 टीम की कमान थाना प्रभारी प्रदीप वाल्टर एवं 1 टीम की कमान उनि मुकेश दुबोलिया कौ सौपी। 

ग्राम कटेंगरा टीम का नेत्रृत्व थाना प्रभारी करैरा के द्वारा किया गया। जिसमें थाना प्रभारी नरवर बादाम सिंह यादव ने इनका साथ दिया पुलिस टीम में प्रआर सतीश जयन्त, आर दीपक मार्य, आर मोहन सिंह एवं ै।थ् बल के द्वारा मुखबिर द्वारा बताए गये स्थान पर दबिश दी गई, दबिश के दौरान खनन माफियायों के कब्जे से 01 पोकलेन मशीन, 07 डम्फर, 04 पानी पम्प, 03 बोलेरो, 01 लोहे का बड़ा रेत छानने का छलना ,एक 315 बोर रायफल मय 03 राउण्ड चले हुए, 15 फर्जी रायल्टी रशीद कट्टे को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

वही पुलिस की दूसरी टीम ने ग्राम मौजीपुरा में छापामार कार्रवाई को अजांम दिया,इस टीम का कमान उनि मुकेश दुबोलिया संभाल रहे थे।  ग्राम मौजीपुरा में दबिश दी गई, दबिश के दौरान खनन माफियाओं के कब्जे से 01 पोकलेन मशाीन, अशोक लीलेण्ड कम्पनी के कुल 05 डम्फरए 03 ट्रेक्टर मय ट्राली ए 05 पानी पम्प को समक्ष पंचानों के जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि खनन माफि या बरूआ नाला नदी ग्राम कटेंगरा एवं मौजीपुरा के जंगल से रेत का अवैध उत्खनन कर ग्वालियर, गुना, शिवपुरी एवं झॉसी, जालोन उत्तरप्रदेश तक रेत का अवैध व्यापार करते थे। 

इस कार्यवाही में 02 पोकलेन मशीन कीमती 2 लाख, 12 डम्फर कुल कीमती 2.5 करोडए 03 बोलेरो कीमती 21 लाख, 01 लोहे की रेत छलनी कीमती 2 लाख ए 03 ट्रेक्टर मय ट्राली कीमती 15 लाखए 09 पानी मोटर पम्प कीमती 03 लाख, एक रायफल 315 बोर मय 03 चले हुए राउण्ड कुल कीमती 4 करोड  64 लाख 60 हजार रूपये आंकी जा रही हैं। 

इन लोगो पर हुआ मामला दर्ज 

राजेन्द्र पिता मदन सिंह गुर्जर निवासी थाना नरवर, बृजराज पिता महेश तोमर निवासी चांदपुर थाना दिमनी जिला मुरैना, सुरेश पिता धनपाल रावत निवासी डोंगरपुर थाना नरवर, धर्मेन्द्र पिता पूरन सिंह भदौरिया जिला जालौन, संजीव पिता गुलाब सिंह राजावत जिला जालौन उत्रप्रदेश, कोमल पिता ज्ञानसिंह बघेल निवासी नरवर शिवपुरी, नरेश पिता मनीराम पाल निवासी जिला झॉसी उत्तरप्रदेश, लक्ष्मण पिता मुंशी बघेल निवासी थाना आंतरी जिला ग्वालियर, मुरारी पिता गोविंदी कुशवाह को गिरफ्तार किया गया। 

यह हुए मौके से फरार, इनकी तलाश जारी  
देवेश पिता गणेश तोमर निवासी मुरैना, सुनील कुशवाह पिता बच्चू कुशवाह निवासी ग्वालियर, नीतू पिता रामसिंह जादौन  निवासी मुरैना, रामकेस पिता हरगोविंद रावत निवासी पपरेडू करैरा, बल्लू रावत निवासी डबरा ग्वालियर के घटना स्थल से फरार हो गये पुलिस उनकी तलाश कर रही है। 
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!