
टीम बनाकर मुडेरी वाली रोड ग्राम आठमील और करमाइज कलॉ के बीच चैकिंग शुरू की गई चैकिंग के दौरान दो व्यक्ति अपनी मोटरसायकल पर कुछ सामान लाते हुए दिखाई दिए, तुरन्त पुलिस टीम चैकन्नी हुई, पुलिस को देखकर दोनों व्यक्ति हड़बड़ाकर भागने लगे, पुलिस टीम ने भागकर उन व्यक्ति को घेराबंदी कर ग्राम ख्वायदा के रपटे पर पकड़ा गया।
जब युवकों से पूछताछ की तो आरोपीयों ने अपना नाम कमर सिह पुत्र फैरन रावत उम्र 30 साल निवासी ग्राम देहरोद व दयाल आदिवासी पुत्र मानसिंह निवासी सुआटोर थाना तेंदुआ का होना बताया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से अवैध 07 पेटी (350 क्वाटर कुल 63 लीटर) देशी प्लेन मदिरा कीमती लगभग 17500 रू मय मोटर सायकल TVS स्पोर्ट के जप्त कर शून्य पर अपराध कायम कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
Social Plugin