सिरसौद पुलिस ने पकड़ी 17 हजार रूपए की अवैध शराब

शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पुलिस ने मुडेरी से करमांज की ओर जा रहे रास्ते में बाईक से शराब की तस्करी कर रहे दो आरोपीयों को अवैध शराब के साथ दबौचा है। इस मामले में पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है। जानकारी के अनुसार बीते रोज पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति मोटरसायकल पर शराब की पेटियॉं लेकर मुडेरी वाली रोड से होते हुए ग्राम करमाइज कलॉ की तरफ जा रहे है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी सिरसौद उनि अजय गुर्जर को आदेशित किया गया कि टीम बनाकर उस व्यक्ति को पकडक़र उचित कार्यवाही की जावे पर से थाना प्रभारी सिरसौद द्वारा एक टीम बनाई। 

टीम बनाकर मुडेरी वाली रोड ग्राम आठमील और  करमाइज कलॉ के बीच चैकिंग शुरू की गई चैकिंग के दौरान दो व्यक्ति अपनी मोटरसायकल पर कुछ सामान लाते हुए दिखाई दिए, तुरन्त पुलिस टीम चैकन्नी हुई, पुलिस को देखकर दोनों व्यक्ति हड़बड़ाकर भागने लगे, पुलिस टीम ने भागकर उन व्यक्ति को घेराबंदी कर ग्राम ख्वायदा के रपटे पर पकड़ा गया। 

जब युवकों से पूछताछ की तो आरोपीयों ने अपना नाम कमर सिह पुत्र फैरन रावत उम्र 30 साल निवासी ग्राम देहरोद व दयाल आदिवासी पुत्र मानसिंह निवासी सुआटोर थाना तेंदुआ का होना बताया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से अवैध 07 पेटी (350 क्वाटर कुल 63 लीटर) देशी प्लेन मदिरा कीमती लगभग 17500 रू मय मोटर सायकल TVS स्पोर्ट के जप्त कर शून्य पर अपराध कायम कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।