संबल योजना: MLA भारती ने रखी ट्रांसफार्मर बदलने की मांग

शिवपुरी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 11 जुलाई को मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना के तहत जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में सभी जिला कलेक्टरों एवं विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जिला स्तरीय आयोजन के बाद सभी विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विद्युत बिल माफी एवं श्रमिकों के पंजीयन के लिए सतत रूप से शिविर लगाए जाए। जिससे कोई भी पात्र श्रमिक लाभ से वंचित न रहे। जिला मुख्यालय पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता, विधायक पोहरी प्रहलाद भारती, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश जैन, अपर कलेक्टर डॉ.अनुज कुमार रोहतगी, विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री आर.के.अग्रवाल, डिवीजनल इंजीनियर राहुल साहू, सुबोध सिंह, विश्वभूषण उपाध्याय आदि उपस्थित थे। 

इस दौरान जिला मुख्यालय पर 11 जुलाई को मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना के संबंध में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों से अवगत कराया गया। पोहरी विधायक प्रहलाद भारती ने मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना को एक महत्वकांक्षी योजना बताते हुए कहा कि पोहरी क्षेत्र के ऐसे सभी ग्राम जिनमें किन्ही कारणों से ट्रांसफार्मर नहीं है तथा टूटे हुए खम्बे, विद्युत तारों की कमी से ट्रांसफार्मर नहीं लगाए गए है। उन ग्रामों में शीघ्र ही ट्रांसफार्मर भेजे जाने की मांग की।