
जानकारी के अनुसार बीते 8 जून को मध्यप्रदेश ग्रामीण सडक़ विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई-1 वूल हाउस,शिवपुरी को संविदा पर नियुुक्ति की विज्ञप्ति कार्यालय में चस्पा की गई। बताया गया है उक्त विज्ञप्ति में 16 जून को चस्पा की गई है। जिसमें उल्लेख किया गया है कि आवेदन भरने की अंतिम तिथि 16 थी जो कि समाप्त हो गई। इस मामले की हद तो तब हो गई जब इस मामले की विज्ञप्ति किसी अखबार में प्रकाशित कराने की जानकारी ली तो पता चला कि कोई भी विज्ञप्ति इस संबंध में प्रकाशित नहीं की।
जब इस संबंध में जानकारी ली तो सामने आया कि यह भर्ती कार्यालय सहायक के एक पद और दो कंप्यूटर ऑपरेटरों के पद के लिए की जा रही है। जब स्थापना बाबू शर्मा से जानकारी ली तो सामने आया कि अभी तक 30 के लगभग फार्म यहां आ चुके है। जबकि इस संबंध में एक और अधिकारी से जानकारी ली तो पता चला कि अभी तक कोई भी फार्म सामने नहीं आया है।
बताया गया है कि उक्त भर्ती अधिकारियों द्वारा गुपचुप लेन देन कर की जा रही है। न तो इस संबंध में किसी अखबार में कोई विज्ञप्ति प्रकाशित हुई है और न ही इस भर्ती कि किसी को सूचना है। स्थापना बाबू ने बताया है कि इस मामले की फाईल भी उसके पास नहीं है उसे सहाब अपने घर ले गए है। जब सहाब से इस मामले में प्रतिक्रिया लेने के फोन लगाया तो उन्होने फोन नहीं उठाया।