नेशनल लोक अदालत में निपटें विद्युत प्रकरण, दो बिछड़े जोड़ों को मिलाया

शिवपुरी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर निर्देशानुसार आज नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया है। जिला मुख्यालय पर नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष आर.बी.कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर, मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर किया गया। 

इस मौके पर विशेष न्यायाधीश अरूण कुमार वर्मा, कुटुम्ब न्यायालय शिवपुरी के प्रधान न्यायाधीश पी.के.शर्मा, प्रथम एडीजे देवीलाल सोनिया, अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रमोद कुमार, तृतीय अपर जिला न्यायाधीश शिवपुरी वी.एस.दीक्षित, चतुर्थ एडीजे आर.पी.मिश्र, पंचम एडीजे शशिभूषण शर्मा, कस्टम अपर जिला न्यायाधीश  संतोष कुमार गुप्ता, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शैलेष भदकारिया, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-01 अभिषेक सक्सेना, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-एक कु.शैलजा गुप्ता, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-दो शिवपुरी सुश्री कामिनी प्रजापति, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-दो शिवपुरी श्रीमती नमिता बौरासी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कु.स्वाती राहौरा एवं श्री भूपेन्द्र रघुवंशी तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती शिखा शर्मा उपस्थित थे।

नेशनल लोक अदालत में नगर पालिका अधिनियम 1956 की धारा 162 व 163 तथा नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 130, 131 तथा 132 में निहित शक्तियों को उपयोग में लाते हुए राज्य शासन द्वारा सम्पत्तिकर अधिभार (सरचार्ज) तथा जल उपभोक्ता प्रभार (सरचार्ज) तथा विद्युत विभाग में विद्युत बिलों में छूट दी गई। 

दो दम्पती खुशी-खुशी वापस अपने घर लौटे
नेशनल लोक अदालत के तहत कुटुम्ब न्यायालय शिवपुरी के प्रधान न्यायाधीश पी.के.शर्मा की खण्डपीठ में घरेलू हिंसा के 20 प्रकरणों में समझौता एवं आपसी सुलह कराकर प्रकरणों का निराकरण किया गया। इस मौके पर न्यायाधीश पी.के.शर्मा के समक्ष ग्राम खौदा निवासी शिवराज सिंह पत्नि बबिता और तहसील कोलारस गुरूद्वारा निवासी गुलाब सिंह पत्नि सर्वजीत कौर के बीच आपसी सुलह एवं समझौता कराकर प्रकरणों का निराकरण कर दोनों दम्पतियों को खुशी-खुशी अपने घर वापस भेजा। इस मौके पर दोनों दम्पत्तियों द्वारा वरमाला डालकर खुशी जाहिर की और एक साथ रहने की शपथ भी ली।