लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के समर्थन में कर्मचारी कांग्रेस अर्धनग्न होकर सौंपेगी ज्ञापन

0
शिवपुरी। शिवपुरी प्रदेश में लिपिक वर्गीय कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर वर्षों से कई बार हड़ताल एवं प्रदर्शन कर चुके हैं इस गूंगी बहरी सरकार ने इस वर्ग पर कोई ध्यान नहीं दिया और अल्प वेतन से अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। इस संबंध में कर्मचारी कांग्रेस 27 जुलाई को लिपिकीय कर्मचारियों के साथ मिलकर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन कर जिलाधीश को 23 सूत्रीय मांगों के समर्थन मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेगी।

प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कर्मचारी कांग्रेस के संरक्षक ओमप्रकाश शर्मा जॉली ने कहा कि अब बहुत पानी ऊपर से बह गया है अब उसको सहन नहीं किया जाएगा। कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पिपलौदा ने कहा कि यह सरकार पूर्णत: कर्मचारी विरोधी होती जा रही है। लिपिकीय वर्ग हमेशा 10:30 से 5:30 तक अपनी सेवायें सरकार को देता है परन्तु इसके बदले में सरकार द्वारा अल्फ वेतन दे रही हैं। साथ ही सहायक ग्रेड 3 संवर्ग की ग्रेड वेतन 1900 के स्थान पर 2400 की जावे।

लेखापाल ऑडीटर के संबंध में दिनांक 2 मई 2017 को कैबिनेट द्वारा निर्णय में लेखापाल को 4500-7000 दर्शाया गया है उन्हें दिनांक 1.1.1996 से लागू की जाए। संभागीय लेखापाल और सहायक अधीक्षक संवर्ग को समकक्ष पद घोषित कराने हेतु उनका वेतनमान एवं रोड वेतन समान किया जावे।

अनुकंपा नियुक्ति के माध्यम से नियुक्त सहायक ग्रेड 3 को एक वर्ष वाद बिना टाईप परीक्षा पास वेतन वृद्धि स्वीकृत की जावे। इन सभी मांगों को लेकर आज जिलाधीश कार्यालय पर कर्मचारी कांग्रेस सहित लिपिक वर्गीय अर्धनग्न होकर जिलाधीश को ज्ञापन सौंपेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में चन्द्रशेखर शर्मा बाबू जी, ओमप्रकाश जॉली, राजेन्द्र पिपलौदा, अरविन्द सड़ैया, राजू ग्वाल, राजकुमार सड़ैया, संजय भार्गव, संतोष रजक, राजू गर्ग, के.के. भार्गव, हुकम सिंह राजे, हरिवल्लभ शर्मा (राजू),मनमोहन जाटव, आपाक खान, अतर सिंह धानुक, अनिल मलावरिया, श्रीमती ऊषा शर्मा, वायपी सिंह, नरेन्द्र व्यास, जनक सिंह रावत, महावीर मुदगल, रवि चौधरी, चन्द्रेश त्रिवेदी, त्रिभुवन सिंह, महेन्द्र शर्मा, नारायण रजक आदि शामिल हैं।
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!