
मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष निर्मल कुमार गुप्ता, पर्व अध्यक्ष अजीत जैन ठेईया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पदमचंद जैन, संयुक्त वरिष्ट उपाध्यक्ष श्रीमती तनुजा गर्ग, उपाध्यक्ष श्याम गुप्ता चेनू, महामंत्री सतीश मंगल, सहमंत्री अमित बिन्दल, कोषाध्यक्ष ललित मोहन सोनू पंसारी, व प्रचार मंत्री अरिहंत जैन पत्ते वाले ने संयुक्त रूप से बताया कि अस्पताल चौराहा शिवपुरी पर अग्रसेन चौक के निर्माण में नगर पालिका शिवपुरी द्वारा अवरोध उत्पन्न करने एवं चौक निर्माण की राशि का भुगतान ना करने के विरोध में समाज द्वारा एकत्रित होकर यह महा आक्रोश रैली निकाली गई और समस्या से संबंधित ज्ञापन नपाध्यक्ष जब नहीं मिले तो नपा उपाध्यक्ष को अपन समस्या से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में मांग की गई कि समाज द्वारा अस्पताल चौराहे पर महाराजा अग्रसेन चौक को लेकर कराए गए निर्माण की राशि समाज ने वहन की जिसे विधायक निधि अथवा नगर पालिका के माध्यम से समाज को प्रदान की जाना थी लेकिन आज निर्माण कार्य के बाद भी करीब छरू माह हो गए और राशि अब तक समाज को प्राप्त नहीं हो सकी।
इसके अलावा अग्रसेन चौक आज भी जीर्णशीर्ण हालातों में है इस कार्य को भी शीघ्र पूरा कराया जाएए क्योंकि आगामी समय में महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह पर्व आने वाला है। अपनी इस मांग को लेकर मध्यदेशीय अग्रवाल समाज में गहन रोष व्याप्त रहा और समाज के लोगों द्वारा नपाध्यक्ष को हाय.हाय और चोर जैसे शब्दों से भी रैली के दौरान कोसा गया।