लोकल ट्रक ऑपरेटरों ने रोके फोरलेन पर 200 ट्रको के पहिए...

शिवपुरी। ट्रक ऑपरेटर अपनी मांगों को लेकर हडताल कर रहे हैं। ट्रक ऑपरेटरों ने सोमवार की दोपहर रैली निकालकर एसडीएम शिवपुरी को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद फोरलेन पर पहुंचकर 200 से ज्यादा ट्रकों को रोककर खडा कराया। बाहर से ट्रकों की आवाजाही बनी रहने की वजह से शिवपुरी में हडताल का खासा असर नहीं पड रहा है। 

जानकारी के मुताबिक लोकल ट्रक यूनियन द्वारा 20 जुलाई से हडताल प्रारंभ की है। देश व्यापी आह्वान पर शिवपुरी के ऑपरेटरों ने अपने ट्रक खडे कर हडताल जारी रखी है। लेकिन फोरलेन पर अभी भी बाहरी ट्रक गुजर रहे हैं। जिससे हडताल का असर नहीं पढ रहा है। इसी को देखते हुए स्थानीय ट्रक ऑपरेटर एकजुट होकर रैली की शक्ल में एसडीएम ऑफिस पहुंचे। 

बाहरी ट्रकों को रोककर चक्काजाम संबंधी ज्ञापन सौंपा। इसके बाद ट्रक ऑपरेटरों ने दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक ट्रकों को रोका। इस दौरान 200 से ज्यादा ट्रकों को भैया होटल के पास खडा कराया गया। लेकिन बरसात की वजह से ट्रक ऑपरेटर लौट आए और संबंधित चालक अपने अपने ट्रक लेकर रवाना हो गए। लोक ट्रक एसोसिएशन पदाधिकारियों का कहना है कि आज भी ट्रकों को रोका जाएगा।