अभी मडीखेड़ा डेम को 13 मीटर पानी की और प्यास: इसके बाद खुल सकते है गेट

शिवपुरी। अटल सागर बांध जिसे हम मड़ीखेड़ा डेम के नाम से जानते है। मड़ीखेड़ा बांध की कुल भराव क्षमता 346.25 है। पिछले 9 दिन से हो रही लगातार बारिश से डेम में लगभग 9 मीटर पानी की बढ़ोत्तरी हुई है। ओर इस समय डेम का जलस्तर 333 मीटर के लगभग बताया जा रहा है। अभी भी डेम को 13 मीटर पानी की ओर आस है, इसके बाद ही मडीखेडा डेम के गेट खुल सकते है,जिसका शिवपुरी वासियो को बेसब्री से इंतजार है। 

अभी तक जिले में 431 मिमी बारिश हो चुकी है। इसमें से 203 मिमी बारिश सिर्फ 19 से 26 जुलाई के बीच नौ दिनों में हुई है। 26 जुलाई की स्थिति में पिछले साल जिले में 25 फीसदी बारिश हुई थी, जबकि इस साल ठीक दोगुनी यानी 52 फीसदी बारिश हो चुकी है। 

कोलारस 551. 67 
नरवर 533. 65 
शिवपुरी 510. 62 
बैराड 475. 58 
बदरवास 455. 56 
करैरा 434.4
पोहरी 315.39 
खनियाधाना 288. 35 
पिछोर 279. 34 
नोट: बारिश मिमी में।