शिवपुरी। जिले के खोड़ चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम चंदावनी में रहने वाली एक 17 वर्षीय नाबालिग को 27 मई को गांव का ही छिंगा कुशवाह अपने साथ भगा ले गया। परिजनों ने 29 मई को आरोपी द्वारा बहला फुसलाकर लडक़ी को भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर पुलिस ने छिंगा के खिलाफ अपहरण का प्रकरण दर्ज कर लिया था। प्रकरण दर्ज करने के बाद पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि छिंगा लडक़ी के साथ झांसी में है जहां से पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। पूछताछ में लडक़ी ने बताया कि वह गुजरात के अहमदाबाद में रह रहे थे और दोनों पति-पत्नी की तरह रहते थे। लडक़ी के नाबालिग होने के कारण पुलिस ने उसे माता-पिता के सुपुर्द कर दिया, वहीं छिंगा के खिलाफ दुष्कर्म की धारा 376 का इजाफा करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Social Plugin