
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। एक साथ मौके दो भ्रूण मिलने से गर्भपात कराए जाने की आशंका जताई जा रही है। भ्रूण पूरी तरह विकसित नहीं हो पाए थे। जिसमें से एक भ्रूण बच्ची का बताया जा रहा है।
पुलिस ने क्षेत्र में पूछताछ की है। लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली है। इस मामले में पुलिस ने सूचना देने बाले सिरनाम पुत्र चिंटू आदिवासी उम्र 59 साल निवासी महल सराय की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।