अवैध उत्खनन व परिवहन पर प्रशासन कसेगा शिकंजा

शिवपुरी। जिले मे अवैध उत्खनन एवं परिवहन को प्रभारी तरीके से रोकने के लिए राजस्व, पुलिस एवं खनिज विभाग संयुक्त रूप से दल बनाकर कार्रवाई करें। यह बात कलेक्टर शिल्पा गुप्ता ने सोमवार को अवैध उत्खनन एवं परिवहन रोकने हेतु गठित जिला स्तरीय टास्कफोर्स समिति की बैठक में कही। कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में एसपी सुनील कुमार पांडे, जिला खनिज अधिकारी सोनल तोमर सहित राजस्व, पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारी आदि मौजूद थे। 

कलेक्टर ने जिले में अवैध उत्खनन एवं परिवहन को रोकने के लिए राजस्व, पुलिस, वन एवं खनिज विभाग के अधिकारियों के संयुक्त दल गठित कर जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवैध परिवहन में ऐसे वाहन जो पंजीकृत नहीं पाए जाते है, उनकी जप्ती की कार्यवाही की जाए। 

उन्होंने कहा कि राजस्व, पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारियों की उपस्थित में संयुक्त सीमांकन कर मुनारे लगाए जाए। रेत, खण्डो के अवैध परिवहन को रोकने के लिए विभिन्न् स्थानों पर बेरियर बनाए जाने हेतु चर्चा की गई।