
ग्राम ढला निवासी प्रमोद मिश्रा के पुत्र का विवाह दिनारा में अशोक होटल के पास स्थित विनोद गुप्ता सिलानगर वालों के मैरिज गार्डन से हो रहा था। जहां वर और वधू पक्ष दोनों एकत्रित हुए थे। रात्रि में बारात उठाई गई। जहां बारात में मौजूद हर व्यक्ति खुश था और अपनी खुशी का इजहार डांस कर किया जा रहा था। रात्रि करीब 1:45 बजे बारात वधू पक्ष के द्वार पहुंची। इस दौरान फिल्मी गीतों पर बाराती झूम रहे थे वहीं दूल्हे का तिलक किया जा रहा था।
इसी दौरान करैरा की ओर से आ रहा एक ट्रक क्रमांक आर जे 09 जीडी 1572 काल बनकर डांस कर रहे बारातियों के बीच घुस आया। जिससे वहां डांस कर रहा दूल्हे का रिश्तेदार कृष्णकुमार पुत्र ओमकार लाल भार्गव उम्र 29 वर्ष निवासी बामौर डामरोन हाल निवासी करैरा ट्रक की चपेट में आ गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दो अन्य बाराती इस घटना में घायल हो गए। घटना के बाद वहां चीख पुकार शुरू हो गई और भगदड़ मच गई।
अचानक हुए इस हादसे के बाद खुशी के रंग में डूबा हर व्यक्ति विवाह की खुशियां छोडक़र बचाव कार्य में जुट गया। और घायलों को सीधे अस्पताल ले गए। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को वहां से उठाकर पीएम हाउस भिजवा दिया।