अपने माता-पिता का रखें ध्यान, खूब खेले और खुश रहें: कलेक्टर शिल्पा गुप्ता

शिवपुरी। खेल और युवा कल्याण विभाग अंतर्गत आयोजित समर केम्प का समापन श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर पर पोहरी विधायक प्रहलाद भारती के मुख्य आतिथ्य एवं शिवपुरी जिले की कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले हजारों खिलाडिय़ों एवं उनके प्रशिक्षक एवं उनके अभिभावक एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में समर केम्प सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों के स्वागत के पश्चात संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी एमके धौलपुरी ने अपने प्रशिक्षण शिविर पर संक्षिप्त प्रतिवदेन प्रस्तुत किया गया। 

इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रही कलेक्टर ने अपने उद्बोधन में बच्चों को अपने पसंदीदा खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिए तथा सदा खुश और आनंद के लिए प्रेरित किया। साथ ही अपने माता-पिता का ध्यान भी रखना चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रहलाद भारती ने प्रसिद्ध कवि दुष्यन्त कुमार की पंति में कौन कहता है कि आसमान में छेद नहीं हो सकता है, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों के साथ खेलो में भाग लेने और अपने परिवार, अपने देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। 

इस अवसर पर विभिन्न खेलों के कोच एवं प्रतिभागी खिलाडिय़ों को प्रमाण पत्र, शील्ड तथा समस्त प्रशिक्षणार्थी, खिलाडिय़ों को स्पोटर्स किट, प्रमाण पत्र एवं स्वल्पाहार वितरण कर ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हुआ। सम्मानित प्रतिभागी खिलाड़ी एवं प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया। 

फुटबॉल खेल में मुकेश वशिष्ट, मोहन गुप्ता, घनश्याम सेन, सौरभ भदौरिया, मकसूद खॉन, मकसूद हुसैन, रज्जाक खॉन, शकील कुर्रेशी, भरत जाटव, चन्द्रशेखर शर्मा, हॉकी खेल में- श्रीमति गीता लखेरा, बकार रोहल्ला, बकार अहमद, एथलेटिक्स खेल में- पवन शर्मा, मो. सोहेब अख्तर, प्रदीप रावत, क्रिकेट खेल में- अभिषेक कुमार, छोटे खॉन, गिरीश मिश्रा, कपिल यादव,  भानू बाथम, शमी खांन, हेमन्त जाटव, हैण्डबॉल खेल में- यादवेन्द्र चौधरी, चन्द्रशेखर बेमटे, वेटलिफ्टिंग खेल में- रविन्द्र कोडे, एमआर निवासकर, बॉस्केटबॉल खेल में- आनन्द धाकड, हरविन्दर सिंह, एसपीएस चौहान, शिवनाथ बैस, ताईक्वांडो खेल में- हितेन्द्र दांडें, व्हॉलीबॉल खेल में- बसीम खान, कबड्डी खेल में- भगवत शर्मा, महेश शर्मा, खो-खो खेल में- सलामत खान, लॉन टेनिस खेल में- अजय सांखला, बसंत शर्मा, राकेश शर्मा, मलखम्ब खेल में- श्रीप्रकाश शर्मा, जिमनास्टिक खेल में- हरिशंकर ओझा, जूडो खेल में- शिशुपाल सिंह रघुवंशी, अमित विग, खेल विभाग, कु. पूनम यादव, बैडमिंटन खेल में- राजीव श्रीवास्तव, मनोज गुप्ता, श्रीमती सपना शर्मा, निखिल चौकसे, कराते खेल में- समीन खान, अख्तर नाजमी, टेबल टेनिस में- सुनील जैन, योगा में- रघुवीर पाराशर, मनोज राठौर, राजेश प्रजापति, सुश्री मृदुला सक्सेना, शतरंज में- पवन वशिष्ठ, सचिव, शतरंज एसो. स्केटिंग में- सुखवीर कुशवाह एवं प्रतिभान खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया। 

साथ ही विकास खण्ड-शिवपुरी, कमल सिंह बाथम, वि.ख. पोहरी श्रीमती सुशीला टोप्पो, वि.ख.नरवर से भावना लखेरा, वि.ख.करैरा से अजयवीर सिंह, वि.ख.खनियाधाना से प्रदीप राजौरिया, वि.ख.पिछौर से अतरसिंह गौड, वि.ख.कोलारस से रवि प्रकाश सिंह जादौन, तथा बदरवास से सुश्री वर्षा कबीर पंथी को सम्मानित किया।