पोहरी। पोहरी थाना क्षेत्र के पिपरधार के समीप शुक्रवार की दोपहर आदिवासी परिवार की बरात लेकर जा रहे रावत बस को सफारी में सवार होकर आए कुछ युवकों ने ओवरटेक कर रोक लिया। बस को रोककर स्टाफ व बारातियों के साथ अभद्रता की और बस पर पथराव कर दिया। इससे उसके शीशे टूट गए। बस मालिक जयसिंह रावत ने पुलिस को बताया कि सफारी सवार युवकों ने बस स्टाफ को धमकाते हुए कहा कि उसने उन्हें साइड नहीं दी, इसलिए इसका खामियाना भुगतना पड़ेगा। मामले में पुलिस ने जय की शिकायत पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। आदिवासी बरातियों की बस पर सफारी सवार युवकों ने किया पथराव
6/16/2018
0
पोहरी। पोहरी थाना क्षेत्र के पिपरधार के समीप शुक्रवार की दोपहर आदिवासी परिवार की बरात लेकर जा रहे रावत बस को सफारी में सवार होकर आए कुछ युवकों ने ओवरटेक कर रोक लिया। बस को रोककर स्टाफ व बारातियों के साथ अभद्रता की और बस पर पथराव कर दिया। इससे उसके शीशे टूट गए। बस मालिक जयसिंह रावत ने पुलिस को बताया कि सफारी सवार युवकों ने बस स्टाफ को धमकाते हुए कहा कि उसने उन्हें साइड नहीं दी, इसलिए इसका खामियाना भुगतना पड़ेगा। मामले में पुलिस ने जय की शिकायत पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
Tags