शिवपुरी। जनपद पंचायत शिवपुरी के अंतर्गत आने वाले ग्राम दर्रोनी के रोजगार सहायक मस्तराम रावत पर गांव के ही एक युवक ने कन्या विवाह सहायता स्वीकृत कराने के एवज में 5 हजार रूपए की रिश्वत मांगने और उसके दस्तावेज फाडक़र अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए एसपी सुनील पांडे को एक शिकायती आवेदन सौंपकर रोजगार सहायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। एसपी ने इस मामले में जांच करने के आदेश दिए हैं।
पीडि़त घनश्याम पुत्र लोहरे रावत निवासी दर्रोनी ने एसपी को दिए आवेदन में बताया है कि भवन एवं सनिर्माण योजना के अंतर्गत उसने कन्या विवाह सहायता हेतु आवेदन 1 मई 2018 को ग्राम पंचायत दर्रोनी के रोजगार सहायक मस्तराम रावत को दिया था।
जिसको स्वीकृत कराने के लिए रोजगार सहायक मस्तराम रावत ने उससे 5 हजार रूपए की मांग की। जब उसने रिश्वत देने से इंकार कर दिया तो रोजगार सहायक ने उसके सारे दस्तावेज फाड़ दिए और उसके साथ अभद्रता कर उसे भगा दिया।