प्याज के आधे भुगतान को लेकर भडक़े किसान, चक्काजाम

शिवपुरी। जहाँ एक ओर किसान आंदोलन को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है वहीं दूसरी ओर शहर में ही किसानों ने आज खरीदी केन्द्र की अव्यवस्थाओं से त्रस्त होकर गुना वायपास पर चक्काजाम कर यातायात अवरोधित कर डाला। इस घटना की जानकारी लगते ही बड़ी सं या में पुलिस फोर्स और प्रशासन के अधिकारी मौके पर जा पहुंचे। करीब डेढ़ घण्टे की जद्दोजहद के बाद आक्रोशित किसानों को प्रशासन के अधिकारी शांत कर पाए। जानकारी के अनुसार आज शहर के लुधावली खरीदी केन्द्र पर पूर्व से पंजीकृत किसानों की खरीदी वहाँ तैनात स्टाफ ने बंद कर दी और आज किसानों के अनाज को आधी राशि के भुगतान की शर्त पर खरीदना शुरू किया तो किसान भडक़ गए। आक्रोशित किसान अपनी अपनी ट्राली लेकर गुना वायपास पर आ गए और देखते देखते ही यहाँ अच्छा खासा जाम लग गया। कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती देख एसडीओपी जीडी शर्मा, टीआई सतीश सिंह, एसडीएम एल.के. पाण्डे सहित तमाम प्रशासनिक अमला जा पहुंचा। 

किसानों का कहना था कि उन्हें अपने माल के पूरे दाम चाहिए जबकि प्रबंधन का तर्क था कि निर्देश इस तरह के आए हैं कि पंजीकृत किसानों का आधा भुगतान ही किया जाएगा। आधा भुगतान खाते में जाएगा, किसानों का कहना था कि अभी वे पिछले पैसे के लिए भटक रहे हैं। ऐसे में यह व्यवस्था कहाँ तक उचित है। हंगामा जारी रहते देख अंततोगत्वा प्रशासन ने मण्डी सचिव को मौके पर तलब कर हल यह निकाला कि आज तक जो भी पंजीयन हो चुके हैं और माल आ चुका है उनका भुगतान बीती तिथि में कर दिया जाए। इस सुलह के बाद किसान चक्काजाम स्थल से हटने को तैयार हुए।