बैराड़। अभी-अभी खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के बैराड़ कस्बे से ही आ रही है। जहां पुराने थाने के पास महज नए थाने से 50 मीटर की दूरी पर लुटेरों ने लूट की बारदात को अंजाम देने की नियत से एक सर्राफा व्यापारी की कनपटी पर कट्टा रखकर लूट की बारदात को अंजाम देने का प्रयास किया। गनीमत यह रही कि कनपटी पर कट्टा अडाते ही सर्राफा व्यापारी जमींन पर गिर गया और चिल्लाने लगा। जिसे देखकर पडौस में स्थिति और दुकान बाले आ गए। जिसे देखकर आरोपी बदमाश मौके से भाग गए।
जानकारी के अनुसार जगदीश गुप्ता की बैराड़ में ही सोने-चांदी की दुकान है। उक्त सर्राफा व्यापारी आज शाम लगभग 7:45 पर दुकान बंद कर पास में ही स्थिति अपने घर के लिए निकला था। तभी पुराने थाने के रोड़ पर तीन बाईकर्स बदमाश हीरो की आई स्मार्ट बाईक से फरियादी के पास आए। बाईक पर बीच में बैठे बदमाश के चहरे पर नकाब पहना हुआ था। बीच बाले आरोपी ने अपने हाथ से कट्टा निकालकर सर्राफा व्यापारी की कनपटी पर लगा दिया।
कनपटी पर कट्टा लगते ही फरियादी सर्राफा व्यापारी जमींन पर गिरकर चिल्लाने लगा। उक्त व्यापारी को चिल्लाता देख और दुकानदार उसके पास में आए। तब तक आरोपी अपनी बाईक लेकर बैराड़ बड़े तालाब की तरफ भाग गए।

क्राईम ब्रांच ग्वालियर ने कुछ दिन पहले उठाया था उक्त व्यापारी को
अभी हाल ही में ग्वालियर क्राईम ब्रांच की टीम ने शिवपुरी में आकर शहर के कई प्रतिष्टित व्यापारीयों को पूछताछ के लिए उठाया था। जिसमें बैराड़ से उठाए गए व्यापारीयों में से एक व्यापारी जगदीश भी था। जिसे इस बारदात से जोड़ा जा रहा है।