शिवपुरी। शहर में हर तरफ पानी की किल्लत है। लोग सुबह से ही पानी की जुगत लगाते हुए हर गली-मोहल्ला में देखे जा सकते हैं। इतना ही नहीं पानी के लिए लोग देर रात तक जगार कर रहे हैं। वहीं शहरवासियों को समस्या से निजात दिलाने के लिए मड़ीखेड़ा बांध्ा बनाया गया और यहां से शहरवासियों को पानी पिलाने के लिए योजना भी मंजूर हुई, लेकिन कई साल बीत जाने के बाद भी इस योजना से शहरवासियों को पानी आज दिनांक तक नसीब नहीं हो सका है। इसी समस्या से निजात दिलाने के लिए शहर के माध्ाव चौक पर जलक्रांति सत्याग्रह चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को 44वें दिन भी जलक्रांति का सत्याग्रह जारी रहा जिसमें प्रदीप रघ्ाुवंशी और सूरज कसेरा शहरवासियों को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे।
Social Plugin