कवि श्रीकृष्ण सरल स्मृति आयोजन 19 और 20 को

0
शिवपुरी। मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी भोपाल के द्वारा भारतीय साहित्य के कवि श्रीकृष्ण सरल की स्मृति में दो दिवसीय आयोजन 19 व 20 जून को कर्मचारी भवन में किया जा रहा है। जिसमें शिवपुरी जिले के अतिरिक्त मध्यप्रदेश के अन्य जिलों के साहित्यकर्मी आकर श्रीकृष्ण सरल को स्मरण करेंगे। 

श्रीकृष्ण सरल स्मृति आयोजन के स्थानीय संयोजक आशुतोष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय साहित्य जगत को अपनी लेखनी व ओजपूर्ण कविताओं से विशिष्ट बनाने वाले विस्मिरित किए गए या भुलाए गए हुतात्माओं को अपनी कविताओं से जन-जन के बीच स्मरण कराने वाले अद्भुत प्रेरणादायी पुरुष श्रीकृष्ण सरल की स्मृति में मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी के द्वारा उनकी कालजयी रचनाओं व जीवन चरित्र को पुन: स्मरण कराने के लिए 19 व 20 जून को आयोजन किया जा रहा है, जिसके प्रथम चरण में 19 जून को विद्यालय व महाविद्यालय के छात्रों के बीच श्रीकृष्ण सरल के जीवन चरित्र पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। 

कार्यक्रम की संयोजक शिवपुरी महाविद्यालय की हिंदी विभाग की प्राध्यापक वरिष्ठ कहानीकार साहित्यकर्मी पदमा शर्मा को बनाया गया है। सभी विद्यालयों व महाविद्यालयो के विद्यार्थी इसमे भाग ले सकते है। इसी क्रम में 20 जून को शाम 6 बजे से श्रीकृष्ण सरल के साहित्य में राष्ट्रीय चेतना विषय पर व्याख्यान होगा, जिसमंे ग्वालियर के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. अवधेश कुमार चंसोलिया व बीना के साहित्यकार श्रीराम शर्मा का व्याख्यान होगा। 

इस सत्र की अध्यक्षता शिवपुरी के चिंतक हरिहर शर्मा करेंगे। इसी दिन शाम 7 बजे से शिवपुरी जिले के कवियों का रचना पाठ होगा, जिसमें घनश्याम योगी करैरा, सुनील बंसल शिवपुरी, दिव्या भगनानी, संजय शाक्य, राजकुमार श्रीवास्तव कोलारस को रचना पाठ व पिछोर की अंजू सिहारे को संचालन के लिए आमंत्रित किया गया है। रचना पाठ के उपरांत निबंध प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। दो दिवसीय कार्यक्रम साहित्य अकादमी भोपाल के निदेशक की उपस्थिति व स्थानीय साहित्यकर पुरुषोत्तम गौतम, अरुण अपेक्षित, दिनेश वशिष्ठ, लखनलाल खरे, महेंद्र अग्रवाल, हरि उपमन्यु, डॉ. हरिप्रकाश जैन, विजय भार्गव, कामना चतुर्वेदी सक्सेना, प्रमोद भार्गव, अशोक कोचेटा, भगवत शर्मा, हरिश्चंद्र भार्गव, ब्रजेश अग्निहोत्री, प्रेमशंकर शर्मा, जाहिद खान, शेरजी अफगानी, संजीव बांझल, अनुपम शुक्ला के निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम कर्मचारी भवन शिवपुरी में आयोजित किए जाएंगे। 
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!