
दूरसंचार समिति की बैठक में बीएसएनएल जिला प्रबंधक प्रभात अग्रवाल सहित वरिष्ठ अधिकारी एजीएम विजय कुमार बालू, एसडीई धीरज शर्मा, मोहनी सक्सेना, हरिओम तिवारी, विवेक शर्मा, जेटीओ नितिन शर्मा विशाल यादव एवं अरविंद चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे।
जिले में जो 16 नए टावर लगने हैं।
वह शिवपुरी शहर के पुरानी शिवपुरी, गोविंद नगर, वन विद्यालय, फतेहपुर रोड, विष्णु मंदिर, खीनी नाका, पीजी कॉलेज के पास,पोहरी चौराहा, करेरा फूटा तालाब, बड़ा बाजार पिछोर, पिछोर स्थनीय, कुलवारा, कोलारस मानीपुरा, आसपुर, गरेठा, बिल्उआ स्थान शामिल हैं।
दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक में उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए शिविर लगाने पर भी सहमति बनी। इसके अलावा शिवपुरी शहर एवं अन्य स्थानों पर बार-बार होने वाली खुदाई से डैमेज होने वाली टेलीफोन लाइनों को भी जल्द सुधारने के निर्देश भी अधीनस्थ अमले को दिए गए है।