हवा के संपर्क से खिडकी से घर में घुसा कीटनाशक, तीन किशोरियों की हालत बिगड़ी

शिवपुरी। शहर के इंद्रप्रस्थ कालोनी में एक युवक ने अपने घर के बाहर लगे पेड़ पौधों पर कीटनाशक का छिडकाव किया। यह कीटनाशक हवा में मिलकर पास ही स्थिति एक मकान में निवासरत 3 किशोरीयों के संपर्क में आ गया। जिससे तीनों की तबीयत विगडने लगी। परिजन तत्काल तीनो किशोरीयों को लेकर जिला चिकित्सायल आए। जहां उपचार के बाद दो किशोरीयों को घर बापिस भेज दिया। वही एक की गंभीर हालात को देखते हुए आईसीयू में भर्ती करा दिया। 

जानकारी के अनुसार इंद्रप्रस्थ नगर में रहने वाले सौरभ शर्मा अपने मकान के आगे लगे पेड़,पौधों पर कीटनाशक दवा का छिडक़ाव कर रहे थे इसकी गंध से पड़ोस में रहने वाली युवती बेहोश हो गई। सतीश शर्मा की पुत्री शैलजा शर्मा का कहना है कि वह घर के कमरे थी। 

उस कमरे की खिडक़ी खुली थी। जिससे कीटनाशक दवा हवा के साथ घर के अंदर प्रवेश कर गई। कीटनाशक प्रभाव के कारण शैलजा बेहोश हो गई। इसके साथ ही युवती की छोटी बहिनें पूर्णिमा और एक अन्य की भी तवियत विगडपने लगी थी। युवती को परिजन जिला अस्पताल लेकर आए। जहां उसे आईसीयू में भर्ती कराया है। जहां अब किशोरी की हालात खतरें से बाहर बताई जा रही है।