कांग्रेस की किसान बचाओ एवं युवा आक्रोश यात्रा पोहरी में

0
शिवपुरी। पोहरी में इन दिनों सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देश पर जिला कांग्रेस के तत्वाधान में किसान बचाओ एवं युवा आक्रोश यात्रा निकाली जा रही है। जिला कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव ने अपने निवास स्थान से यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा के आयोजक पूर्व विधायक हरिवल्लीभ शुक्ला ने बताया कि पोहरी विधानसभा क्षेत्र में यात्रा को अच्छा समर्थन मिल रहा है। जहां-जहां से भी यात्रा गुजर रही है वहां ग्रामवासी भाजपा को इस बार वोट न देने की कसम खा रहे हैं। 

यात्रा संयोजक हरिवल्लभ शुक्ला ने बताया कि विगत 3 दिनों में किसान बचाओ यात्रा बेरबावड़ी, पचीपुरा, अमरौदा, सांपरवाड़ा, नदौरा, ऐनपुरा, देवरीकलां, रजौआ, धीकपुर, गोबरा, गोंदरी, रूपापुरा, ठगोसा, ककरई, सड़, वेहरदा, दरगवां, बेहवलपुर, देवपुरा, बीलपुरा, बलरामपुर, रेअन, नारायणपुरा, सतनवाड़ा, जरिया, जौराई, आनंदपुर, नाहरगढ़, केमई, धूम, सुमेढ़, गाजीगढ़, धौरिया आदि गांवों का दौरा कर चुकी है। यात्रा जिस-जिस ग्राम से गुजर रही है वहां ग्रामीण इसका जोरदार स्वागत कर रहे हैं। 

इस रथयात्रा में कांग्रेस के नेतागण भाजपा सरकार की किसान विरोधी एवं युवा विरोधी नीतियों को किसानों को बताते हैं साथ ही किसानों की जो प्रमुख समस्याएं हैं जैसे फसल का उचित मूल्य न मिलना, सूखे से बर्बाद फसल का सही मुआवजा नहीं मिलना, पेयजल की व्यवस्था न होना, किसानों द्वारा आत्महत्या करना। इन समस्याओं पर भी सभी कांग्रेसी नेता किसानों से चर्चा करते हैं और उनसे युवा विरोधी तथा किसान विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील करते हैं जिसका अच्छा समर्थन मिल रहा है। यात्रा के आयोजक पोहरी के पूर्व विधायक हरिवल्लभ शुक्ला और सह आयोजक बृजकिशोर त्रिवेदी एवं अतुल शर्मा और अखिल शर्मा है। 

रथयात्रा के संयोजक विजय यादव, सह संयोजक पवन गुप्ता, किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री प्रदीप रावत हैं। रथयात्रा में श्री शुक्ला के साथ उनकी टीम के सदस्यों के अलावा पवन गुप्ता, नीरज गुप्ता, अमन सिद्धीकी, नवलेश शर्मा, मनोज नामदेव, डॉ. शिवकुमार पाठक, प्रदीप भारद्वाज, दामोदर अवस्थी, रामस्वरूप राधावल्लभ शर्मा, देवेंद्र शर्मा आदि लोग साथ चल रहे हैं।
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!