
जिस पर श्री पांडे ने करैरा एसडीओपी बीपी तिवारी को कार्रवाई के निर्देश दिए। जहां उन्होंने समस्त थाना प्रभारियों को चैकिंग करने के निर्देश जारी किए जिस पर आमौला और सुरवाया पुलिस ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों पर चैकिंग लगाई।
इस दौरान सुरवाया पुलिस ने ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें महुआ भरा मिला। जिसके परिवहन करने संबंधी कागजात ट्रक चालक और ट्रक में बैठे मुनीम से मांगे गए तो वह दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। जिस पर सुरवाया पुलिस ने कार्रवाई के लिए वन विभाग को पत्र लिखकर सूचना दे दी है।