
जानकारी के अनुसार अंकित पुत्र ओमप्रकाश तिवारी न्यू तहसील करैरा अपनी पत्नि के साथ ईसागढ़ में स्थित ससुराल से बस में बैठकर शिवपुरी आया था जहां उक्त दंपत्ति अपने बच्चे को लेकर डॉ. एमडी गुप्ता के अस्पताल पर बच्चे का चैकअप कराने पहुंचे। जहां डॉक्टर ने बच्चे का चैकअप किया। इसी दौरान उक्त महिला का किसी ने पर्स चोरी कर लिया। जिसमें सोने का हार, सोने की चूड़ी और नगदी रखे हुए थे। पर्स चोरी होने की भनक तक महिला को नहीं लगी और वह बच्चे का चैकअप कराकर बस स्टैण्ड पहुंचे।
जहां दोनों करैरा जाने वाली बस में बैठ गए। तभी महिला को ज्ञात हुआ कि उसका पर्स उसके हाथ में नहीं है। दोनों पति पत्नि उक्त पर्स की खोज में जुट गए, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। अंत में हार थककर उन्होंने पुलिस की शरण ली और पर्स चोरी होने की सूचना पुलिस को दी।