बिना लक्ष्य तय किए नहीं मिल सकती है सफलता: सिद्धार्थ लढ़ा

शिवपुरी। क्रिकेट की होनहार प्रतिभाओं को निखारने और इस खेल की बारीकियों को लेकर नव युवा क्रिकेटर सीख लें इसे ध्यान में रखते हुए कै.माधवराव सिंधया क्रिकेट अकादमी शिवपुरी के क्रिकेटर शमी खान द्वारा बीते कई दिनों से श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में अण्डर-18 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेट का फायनल मैच गत दिवस खेला गया जिसमें माधवराव सिंधिया क्रिकेट अकादमी शिवपुरी व ग्वालियर तानसेन के विरूद्ध मैच खेला गया। इस रोमांचक मैच में शिवपुरी ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए खेल में रोमांच पैदा किया ओर महज 01 रन से विजेता बनकर ग्वालियर को पराजित किया। 

फायनल मैच समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्रिकेट संघ शिवपुरी के वरिष्ठ पदाधिकारी व शहर कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ लढ़ा रहे जिन्होनेंं इस आयोजन के माध्यम से क्रिकेट की प्रतिभाओं को आगे लाने का कार्य बताया और रोमांच से भरे मैच पर अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि लक्ष्य देखकर उसे पाने का प्रयास करें निश्चित रूप से सफलता जरूर मिलेगी, आज शिवपुरी ने 01 रन से जो मैच जीता है उसमें उन्होंने लक्ष्य तय किया कि हमें मैच जीतना है इसलिए इस लक्ष्य को पाने में खिलाडिय़ो ने बड़ी चतुराई से मैच में धैर्य धारण किया और संघर्ष पूर्ण मुकाबले में अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हुए विजयश्री प्राप्त की। 

इसी प्रकार हरेक व्यक्ति को अपना लक्ष्य निर्धारण कर उसे प्राप्त करने के लिए कार्य करना चाहिए निश्चित रूप से वह चाहे खेल हो या राजनीति सभी क्षेत्रों में अथक परिश्रम किए बिना सफलता नहीं मिलती, इसलिए मेहनत करें और आगे बढ़े। इस समापन कार्यक्रम में विजयी प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया गया और उनके खेल को उपस्थितजनों द्वारा सराहा गया। कार्यक्रम समापन पर अन्यतिथिद्वयों में वरिष्ठ खेल प्रशिक्षक चन्द्रशेखर शर्मा चंदूबाबूजी, रोजवैली स्कूल संचालक मुजीब खान, अवधेश पटवारी जिलाध्यक्ष पटवारी संघ व राहुल तिवारी मौजूद थे। जिनका स्वागत आयोजक कमेटी शमी खान द्वारा माल्यार्पण किया गया।