
पत्र में बताया कि इमलावदी में नया बीपीएल ट्रांसफार्मर रखे जाने, मड़वासा में जाटव मोहल्ला, गिंदोरा में जाटव मोहल्ला, किशनपुर आदिवासी कोलोनी, सालौन के रेंटया मोहल्ला भीलों की बस्ती, तिलातिली जाटव मोहल्ला, कुदौनिया आदिवासी मोहल्ला, कुल्हाड़ी हरिजन मोहल्ला, सिन्न्ौदा लखरया मोहल्ला में नए ट्रांसफार्मर रखे जाने, कूढ़ा आदिवासी कालोनी में ट्रांसफार्मर एवं नए पोल लगाए जाने, पारागढ़ सहराना बस्ती में ट्रांसफार्मर एवं पोल लगाए जाने, पारागढ़ शनिचरा मंदिर तक 3 किलोमीटर नई लाईन डाले जाने, डोंगरपुर आदिवासी कालोनी में 11 केवी लाईन एवं एलटी लाईन डाले जाने एवं बदरवास के पिपरौदा से बसाई 5 किमी नई लाईन डाले जाने का मांग पत्र सौंपा।
वहीं भादरौन में ट्रांसफार्मर एवं लाईन पिछले वर्षों में चोरी हो गई थी उसका कार्य कराए जाने, कड़ेसरा में जाटव मोहल्ला, बामौर में सड़क वाली कालोनी, डोंड़याई में आदिवासी मोहल्ला में ट्रांसफार्मर एवं पोल लगाए जाकर आदिवासियों को बिजली सुविधा दिए जाने की मांग की। यादव ने कहा कि मेरी विधानसभा क्षेत्र के हरिजन आदिवासी कालोनियों में अधिकांश लोग बिजली सुविधा से वंचित हैं। जिससे हरिजन आदिवासियों के नन्न्े-मुन्न्े बच्चे एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों को बिजली सुविधा का लाभ न मिलने से उनका अध्यापन कार्य न होने से उनका जीवन अधर में लटका हुआ है। महाप्रबंधक अग्रवाल ने विधायक यादव को फैल ट्रान्सफार्मर एवं नये ट्रांसफार्मरों एवं लाईन के कार्य कराये जाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में विधायक प्रतिनिधि ओपी भार्गव, कमलेश गोस्वामी, उनके निजी सचिव ओपी शर्मा साथ थे।