बुजर्ग को सूटकेस में नोट दिखाकर रद्दी थमा दी, , जमीन की रजिस्ट्री करा ली

शिवपुरी। शिवपुरी के कमलागंज में रहने वाले बुजुर्ग दंपत्ति की जमीन की रजिस्ट्री कराकर उसे सूटकेश में भरकर कागज और कांच की बोतल थमाने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने जांच के बाद धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। विदित हो कि राधेश्याम पुत्र गौरीशंकर सोनी की 0.860 हेक्टेयर जमीन का सौदा आरोपी रमजान पुत्र यासीन खान निवासी रन्नौद से किया था। जिसकी रजिस्ट्री कराने जब वह कोलारस रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचे तो वहां रजिस्ट्री नहीं हो सकी। तो आरोपी ने उन्हें सूटकेश में भरे रूपए बताकर कहा कि रजिस्ट्री शिवपुरी में करवा लेते हैं इसके बाद आरोपी उन्हें लेकर शिवपुरी रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचा। 

जहां रजिस्ट्री होने के बाद आरोपी उन्हें सूटकेश थमाकर चाबी अपने साथ ले गया। बाद में जब आरोपी को बुलाकर सूटकेश खुलवाया तो उसमें कागज के टुकड़े व खाली बोतलें रखी हुई मिली। जिसकी शिकायत बीते रोज पीडि़त बुजुर्ग गौरीशंकर ने एसपी सहित कोतवाली पुलिस से की। जिसकी जांच के बाद कल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।