क्रॉफ्ट मेला बना जन सामान्य के लिए आकर्षण का केन्द्र

शिवपुरी। मध्यप्रदेश शासन द्वारा हाथकरघा बुनकरों, शिल्पियों एवं स्वसहायता समूहों के उत्पादों के विपणन प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से वरैया कृषि बागवानी एवं जनकल्याण समिति आमोलपठा शिवपुरी द्वारा स्थानीय संजय लॉज कोर्ट रोड़ प्रांगण में ग्रीष्मकालीन क्राफ्ट मेला का आयोजन किया गया है। जो जनसामान्य के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। इस क्राफ्ट के मेले के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए बुनकरों,शिल्पियों द्वारा उत्पादित सामग्री जनसामान्य के विक्रय के लिए रखी गई है। 

इस मेले के माध्यम से मध्यप्रदेश के उत्कृष्ट बुनकरों, शिल्पियों द्वारा बनाई गई चंदेरी, महेश्वर, वारा-सिवनी (बालाघाट) की सिल्क/सूती साडिय़ां, ड्रेस मटेरियल, मृगनयनी ग्वालियर सराफा द्वारा लेदर से निर्मित बैग और हस्तशिल्प द्वारा निर्मित साडिय़ां, ड्रेस मटेरियल आदि सामग्री श्योपुर जिले के लाख की चुडिय़ां एवं कड़े, जिले के स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित पेपर बैग एवं एलईडी बल्ब का विक्रय उपभोक्ताओं के लिए प्रदर्शनी के माध्यम से किया गया है। यह मेला 14 मई तक संचालित रहेगा।