किसानों की शिकायत पर पोहरी और बैराड़ का उपार्जन केन्द्र निरस्त

शिवपुरी। कृषकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए विपणन सहकारी संस्था पोहरी द्वारा संचालित उपार्जन केन्द्र पोहरी एवं बैराड़ को निरस्त करते हुए पोहरी उपार्जन केन्द्र को सेवा सहकारी संस्था छर्च एवं बैराड़ को सेवा सहकारी संस्था नदौरा को आवंटित किया गया है। कलेक्टर तरूण राठी ने इस संबंध में जारी आदेश में उल्लेख किया है। विपणन सहकारी समिति पोहरी को चना, मसूर, सरसों के उपार्जन हेतु कृषि उपज मण्डी पोहरी एवं बैराड़ को नियुक्त किया गया था। 

लेकिन विपणन सहकारी समिति पोहरी के विरूद्ध कृषकों से पैसे लेने की निरंतर प्राप्त हो रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पोहरी एवं बैराड़ उपार्जन केन्द्र को निरस्त किया गया है। 

विदित हो कि बीते रोज पोहरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस से प्रबल दावेदार माने जा रहे पूर्व विधायक हरीबल्लभ शुक्ला ने किसानों की समस्या को लेकर बैराड़ में कृषि उपज मंडी के सामने चक्काजाम कर दिया था।