शिवपुरी कलेक्टर के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

भोपाल। शिवपुरी में मतदाता सूची में गड़बड़ी पाए पर चुनाव आयोग ने कलेक्टर तरुण राठी को सही मॉनिटरिंग न करने का दोषी माना है। भारत निर्वाचन आयोग ने इस मामले को लेकर मुख्य सचिव बीपी सिंह को पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि शिवपुरी कलेक्टर तरुण राठी पर कार्रवाई कर आयोग को सूचित किया जाए। शिवपुरी में मतदाता सूची में गड़बड़ी पाए जाने के बाद आयोग ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) मध्यप्रदेश सलीना सिंह से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी थी। इस संबंध में सीईओ ने कार्रवाई करते हुए शिवपुरी जिले के कोलारस में 1918 मल्टीपल एंट्री और 5537 मृत मतदाताओं में मतदाता सूची पाए जाने की रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी थी।