डण्डाबैंक: बेटा गायब तो बसूली कर्ताओं ने बूढ़ी मां से की अभद्रता

शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र में डण्डा बैंक संचालकों का हल्ला बोल है। इन डण्डा बैंक संचालकों पर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाण्डे ने नकेल कसने का प्रयास किया है। पुलिस अधीक्षक के इस प्रयास के बाद भी उक्त डण्डा बैंक संचालक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। आज भी ऐसा ही एक मामला फिर सिटी कोतवाली में प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार चंद्रकला पत्नि प्रवीण सोनी उम्र 80 वर्ष निवासी जल मंदिर ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है कि बीते 11 तारीक से उसका बेटा नीतू घर से गायव है। बेटे के गायव होने पर उन्होंने कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई है। परंतु आज दिनांक तक उसका कोई भी पता नहीं चल सका है। 

वृद्ध महिला ने कोतवाली में दिए आवेदन में बताया है कि कल रात्रि में वह घर पर अकेली थी। तभी वहां दीपक सक्सेना,श्रीवास्तव अपने 5-6 साथियों के साथ उसके घर आया। और नीतू के बारे में पूछने लगा। जब बुर्जुग मां ने नीतू के बारे में जानकारी से मना किया तो आरोपीयों ने डण्डाबैंक संचालक बताते हुए उधारी के रूपए मांगने का दबाब बनाते हुए मारपीट कर दी। वृद्ध महिला ने इस बात की शिकायत कोतवाली में की। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।