आशाओं ने रैली निकाल कर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

बदरवास। मध्य प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत आशा, ऊषा सहयोगनी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं स्वास्थ्य विभाग की शासन की सभी योजनाओं एवं अभियानों को लागू करने में अतिमहत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली आशा ऊषा सहयोगनी पूरे 12 महीने स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं एवं अभियानों में व्यस्त रहती है। फील्ड में काम करते वक्त कई आशा ऊषा सहयोगनी कार्यकरता दुर्घटना की शिकार हो जाती हैं फिर भी मध्य प्रदेश सरकार द्वारा उनका नियमितीकरण न कर स्थाई वेतनमान नहीं दिया जा रहा है। 

इस कारण मजबूरी में पूरे प्रदेश की आशा-ऊषा-आशा सहयोगी एकता यूनियन मध्यप्रदेश(सीटू) द्वारा प्रदेशव्यापी आव्हान पर आशाओं की  विभिन्न् मांगों के समाधान हेतु 7 मई से 11 मई तक काम बंद रख कर हड़ताल पर रही इसके बाद आज उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर ब्लॉक मुख्यालय तक रैली निकाली। रैली के दौरान सभी आशाओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाते हुए अपना गुस्सा निकाला।

इसी क्रम मे आज बदरवास विकाशखंड की आशाओं ने (सीटू) यूनियन के अशोकनगर के जिलाध्यक्ष गणेशराम रजक, आशा सहयोगिनी संजोयक रेखा परिहार, अनिता यादव के नेतृत्व मैं नायब तहसीलदार प्रेमलता पाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वाली आशा-ऊषा-आशा-सहयोगिनी में संजोयिका रेखा परिहार, सह संजोयिका अनिता यादव, लक्ष्मी परिहार, सीमा रजक, दुलारी धाकड़, कमलेश धाकड़, सीमा पाल, रेखा परिहार, चंद्रकान्ता चंदेल, गिरिजा केवट, सुनीता राजावत, मैदा धाकड़, किरण जाटव, गुड्डी धाकड़, अनिता सेन, गीता जाटव, बाला जाटव, सुशीला जाटव, सरोज जाटव, मिथलेश जाटव, मिथिलेश परिहार, धान बाई जाटव, सीमा चंदेल रीना ओझा, किरण गोलिया शामिल है।