पोहरी में निकली भगवान परशुराम की शोभायात्रा, 501 दीपको से हुई आरती

पोहरी। पोहरी में आज फिर भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा के दौरान अपनी एकता और अखण्डता का परिचय देते हुए सभी ने एक जुट होकर पलके बिछाकर भगवान परशुराम की शौभायात्रा का स्वागत किया। जिले के पोहरी नगर में कल शाम भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। आयोजन की शुरुआत नगर के किले के अंदर स्थित अड्डा बाले हनुमान मंदिर से कलश यात्रा एवं गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। 

भव्य शोभायात्रा नगर के मेन मार्केट से होते हुए राधाकृष्ण वाटिका पहुची जहां भगवान परशुराम जी की भव्य महा आरती का आयोजन किया गया तत्पश्चात सामूहिक भोज किया गया जिसमें समाज के समस्त विप्र बंधुओं ने बढ़ चढकर हिस्सा लिया। 

इस कार्यक्रम में सैकड़ों की तादात ब्राह्मण समाज की महिलाएं एवं समस्त समाज बंधु उपस्थित हुए इस आयोजन को भव्यता प्रदान करने के लिए समाज के लोगों व युवाओ द्वारा पूरे जोश के साथ भगवान परशुराम की शोभायात्रा निकाली जिसमें जगह.जगह शोभायात्रा का स्वागत किया। 

स्वागत में सर्वप्रथम कैलाश कुशवाह मंडी उपाध्यक्ष मित्र मंडल, रामगोपाल उर्फ रामू सोनी, पप्पू सिठेले कृष्णगंज सरपंच, अनुराग त्रिवेदी बीरबे मानव उत्थान सेवा समिति अध्यक्ष, सहित कई कार्यकर्ताओं द्वारा भगवान परशुराम की शोभायात्रा का स्वागत किया गया।