कोटवार और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की रैली 31 को

शिवपुरी। मप्र कर्मचारी कांग्रेस के नेतृत्व में कोटवार एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता अपनी लंबित मांगों को लेकर 31 मई को कलेक्ट्रेट कार्यालय पर एकत्रित होकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर को सौंपेंगी। उक्त जानकारी कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेंद्र पिपलौदा एवं महामंत्री वीरेंद्र सिंह कुशवाह ने एक प्रेस विज्ञाप्ति के माध्यम से दी है। उन्होंने बताया कि पीडि़त कोटवारों की मांगें है कि उन्हें नियमित कर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। वहीं आंगनवाडी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं को कार्य व्यस्था के आधार पर नियमित करने और निर्धारित वेतन दिया जाए। और उन्हें तृतीय श्रेणी का दर्जा देकर न्यूनतम आयु 65 वर्ष की जाए। साथ ही आशा कार्यकर्ताओं को कमीशन प्रथा समाप्त कर चतुर्थ श्रेणी में रखा जाए। इन सभी मांगों को लेकर पिछले लम्बे समय से मप्र कर्मचारी कांग्रसे संर्घषरत है। 

लेकिन शासन ने उनकी इन समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया। इसलिए उक्त कर्मचारी जंगी प्रदर्शन कर रैली निकालकर अपनी मांगे मनवाने के लिए सडक़ों पर उतरेंगे। 31 मई को आयोजित जंगी प्रदर्शन मेें अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रैली को सफल बनाने की अपील की गई है। 

अपील करने वालों में चंद्रशेखर शर्मा, ओमप्रकाश जॉली, संतोष रजक, अरविंद सडैया, केके भार्गव, सीएस सारस्वत, रूपकिशोर सिंह भदौरिया, जिलाध्यक्ष कोटवार संघ रघुवीर सिंह परिहार, रमेश सैन, विमला प्रजापति, श्याम सेंगर, रेनू गुर्जर, यशोदा रावत, सरला आदिवासी, रूविना खान, रामजीलाल पवार, रविंद्र तोमर, मदन सिंह परिहार, विष्णु श्रीवास्तव सहित अनेकों कर्मचारी शामिल हैं।