काली माता मंदिर पर संगीतमयी भागवत कथा 31 से

शिवपुरी। शहर के प्रसिद्ध मंदिर कालीमाता पर संगीतमयी भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है। यह कथा 31 मई से कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगी। आयोजनकर्ता पं. सुआलाल पाराशर शास्त्री ने बताया कि कथा से पहले सुबह 8 बजे जवाहर कॉलोनी पुरानी शिवपुरी से विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी जो एबी रोड होते हुए काली माता मंदिर पर पहुंचेगी। कथा का वाचन पं. लक्ष्मीनारायण शास्त्री द्वारा किया जाएगा। सात दिनों तक चलने वाली कथा में प्रथम दिन भागवत के महात्म को बताया जाएगा। कथा दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। कथा का समापन 7 जून को हवन व भंडारे के साथ किया जाएगा। कथा आयोजकों ने लोगों से अपील की है कि अध्ािक से अध्ािक कथा में आकर ध्ार्मलाभ लें।